Latest

Wayanad Land Slide: तस्वीरों में कहर- 1 गांव खत्म, 4 की बदली तस्वीर, 50 मौतें और हर तरफ तबाही… केरल के वायनाड में कैसे चल रहा रेस्क्यू?

केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में मंगलवार सुबह हुए भीषण भूस्खलन के बाद अब तक 45 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. इसके अलावा सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाने के लिए तेज रफ्तार से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इलाके में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है और तबाही साफ दिखाई दे रही हैं. राज्य से लेकर केंद्र तक एक्टिव मोड में नजर आ रहा है. तबाही किस कदर है इसका जिक्र कांग्रेस नेता के सुरेश ने किया है।

उन्होंने कहा, ‘वायनाड भूस्खलन एक बहुत ही चौंकाने वाली घटना है क्योंकि इसमें कई लोगों की मौत हुई है. पुल ढह गया है और पानी अभी भी बह रहा है. स्थिति बिगड़ गई है. भूस्खलन वाली जगह पर अकल्पनीय स्थिति है. एक गांव पूरी तरह से अलग-थलग और बह गया है. केरल सरकार ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं. केंद्र सरकार, वायुसेना, एनडीआरएफ सभी वहां पहुंच गए हैं. बचाव अभियान युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है.’

कैसे चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन?

इलाके में भारी बारिश के कारण बचाव कार्य बाधित हो रहा है. अधिकारियों ने बताया कि मलप्पुरम के नीलांबुर क्षेत्र में बहने वाली चालियार नदी में कई लोगों के बह जाने की आशंका है. इस बीच, मुंडक्कई में कई घर, दुकानें और वाहन मलबे में दबे हुए हैं. घटनास्थल पर जाने वाला एक पुल बह गया है, जिससे रेस्क्यू में परेशानी आ रही है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आश्वासन दिया है कि अस्थायी पुल बनाने, लोगों को हेलीकॉप्टर से निकालने और आपदा स्थल पर आवश्यक व्यवस्था करने के लिए सेना की सहायता ली जाएगी।

वायुसेना के 2 हेलिकॉप्टर भी भेजे गए, लेकिन बारिश की वजह से लैंडिंग में दिक्कत हो रही है. NDRF की अतिरिक्त यूनिट भी मौके पर रवाना की गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना भी लगाई गई है. सेना की चार टुकड़ियां रेस्क्यू साइट पर पहुंच गई हैं, जिसमें 225 जवान शामिल हैं. सेना की टुकड़ियों में घायलों की मदद के लिए चिकित्सा कर्मी भी शामिल हैं.

001fad0a 500 1 images 12 1 images 13 1 images 14 1 images 8 3 images 9 1 images 10 1 001fad0a 500 wayanadslide 1722304196483 m

वायनाड के गांवों में कितना हुआ नुकसान?

गांवों में भूस्खलन ने बड़े पैमाने पर तबाही के निशान छोड़े हैं. मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टमाला और नूलपुझा गांवों की तस्वीर बदल गई है और अन्य हिस्सों से उनका संपर्क टूट गया है. बाढ़ के पानी में बहे वाहनों को कई स्थानों पर पेड़ों की टहनियों में फंसे और यहां-वहां डूबे हुए देखा गया है. उफनती नदियों ने अपना मार्ग बदल लिया है और वे रिहायशी इलाकों में बह रही हैं, जिससे और विनाश हो रहा है.

पहाड़ियों से लुढ़कते बड़े-बड़े पत्थर बचावकर्मियों के रास्ते में बाधा पैदा कर रहे हैं. बचाव कार्यों में जुटे लोगों को भारी बारिश के बीच शवों और घायलों को एम्बुलेंस तक ले जाते हुए देखा गया है. भूस्खलन की घटनाओं के कारण बड़े पैमाने पर पेड़ उखड़ गए हैं और बाढ़ के पानी ने हरे-भरे क्षेत्रों को नष्ट कर दिया है.

केरल की मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, ‘हम अपने लोगों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. हमें विभिन्न अस्पतालों में शव मिले हैं. करीब 70 लोग घायल भी हैं. हमने घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित किया है. एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें वहां मौजूद हैं; नौसेना की एक टीम भी जल्द ही वहां पहुंचेगी. इलाके में एक पुल भी बह गया है.’

कई ट्रेनें की गईं रद्द

वलाथोल नगर और वडाकनचेरी के बीच भारी जलभराव के कारण कई ट्रेनों का रद्द कर दिया गया है. इनमें ट्रेन संख्या 16305 एर्नाकुलम-कन्नूर इंटरसिटी एक्सप्रेस को त्रिशूर में रोक दिया गया है. ट्रेन संख्या 16791 तिरुनेलवेली-पलक्कड़ पलारुवी एक्सप्रेस को अलुवा में रोका गया. ट्रेन संख्या 16302 तिरुवनंतपुरम-शोरानूर वेनाड एक्सप्रेस को चालक्कुडी में रोका गया. ट्रैक पर पानी भरा हुआ है.

पीएम मोदी और राहुल गांधी ने केरल सीएम से की बात

वायनाड में हुए भूस्खलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पी. विजयन से की बात. राहत बचाव में हर संभव मदद का भरोसा दिया, पीएम ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की मदद का ऐलान किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड हादसे पर दुख जताया है और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मलबे में दबे लोग सुरक्षित निकाल लिए जाएंगे. उन्होंने केरल के सीएम से रेस्क्यू ऑपरेशन पर की बात की. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी जल्द ही वायनाड का दौरा भी कर सकते हैं. हालांकि अभी तक कांग्रेस की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

 

 

 

 

Back to top button