शुद्ध क़े लिए युद्ध- खाने क़े चीजों मे मिलावट की जागरूकता हेतु बच्चो व अभिभावको को दिया गया प्रशिक्ष
कटनी -शिकागो पब्लिक स्कूल मा नसरोवर कॉलोनी माधव नगर में उपभोक्ता उत्थान संगठन क़े राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ला जी के निर्देशानुसार दो दिवसीय शुद्ध के लिए युद्ध क़े मिलावट के संबंध मै खाने की चीज जैसी हल्दी धना मिर्ची में कितनी मिलावट होती है इसका प्रशिक्षण दिया गया बच्चों ने और पैरेंट्स ने प्रशिक्षण में बढ़ चढ़कर भाग लिया शिकागो पब्लिक स्कूल के बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया स्कूल के संस्थापक मोहन नागवानी के द्वारा शिकागो स्कूल के बच्चों को प्राइस का वितरण किया गया आयोजन समापन समारोह में शिकागो स्कूल के द्वारा उपभोक्ता उत्थान संगठन के पदाधिकारी का साल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ला जिला अध्यक्ष के एल पांडे महिला जिला अध्यक्ष प्रीति सेन,शहर अध्यक्ष उमा बहरे राजू प्रधान राजेश बहरे तिवारी एवं स्कूल के स्टाफ एवं बच्चों के माता पिता उपस्थित रहे