क्रिसमस के उपलक्ष में बनाई वॉल पेंटिंग, दिया क्लीन कटनी का संदेश
कटनी में कार्य कर रहे पर्यावरण संरक्षण समूह विज़न के युवा वॉलिंटियर्स द्वारा अपनी कलाओं का उपयोग करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित करने हेतु जागृति पार्क मार्ग, माधव नगर क्षेत्र में क्रिसमस पर आधारित पर्यावरण संरक्षण से संबंधित वॉल पेंटिंग्स का निर्माण किया गया। पेंटिंग में सांता क्लास को स्वच्छता करते एवं खुशियां फैलाते हुए दर्शाया गया, इन प्रकार की पेंटिंग से नागरिकों का ध्यान आकर्षित होता है एवं वे भी स्वच्छ कटनी बनाने हेतु प्रेरित होते हैं।
इस दौरान काव्या गुप्ता, शालिनी बर्मन, शिवांशु तिवारी, स्मृति बर्मन, प्रेक्षा बर्मन तथा अन्य वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।