Breaking
14 Mar 2025, Fri

ऑटोमोबाइल मार्केट में तहलका मचा रही Volvo की इलेक्ट्रिक कार 418 किलोमीटर की रेंज के साथ

...

ऑटोमोबाइल मार्केट में तहलका मचा रही Volvo की इलेक्ट्रिक कार 418 किलोमीटर की रेंज के साथ Volvo कंपनी बीते कुछ दशकों में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल ऑटोमोबाइल मार्केट में भी अपना परचम लहराने में लगी हुई है। ये कंपनी अपनी बेहतरीन और लग्जरी गाड़ियों को मार्केट में पेश कर दुनियाभर के ऑटोमोबाइल मार्केट में अपना रुत्बा बना रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Volvo ने अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार के नए वेरिएंट Volvo XC 40 Recharge को मार्केट में पेश कर दिया है, जो कम बजट रेंज के भीतर निम्न वर्ग के ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प बनने वाली है।

Volvo XC 40 Recharge Electric बैटरी

Volvo XC 40 Recharge Electric Car में 78 Kwh की पावरफुल लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 15 Kw के बीएलडीसी मोटर के साथ आता है। इस बैटरी और मोटर की मदद से ये कार ग्राहकों को सेफ और स्मूथ राइडिंग का मजा प्रदान करती है। बता दें कि इस कार की बैटरी को फुल चार्ज करने में मात्र 52 मिनट का समय लगता है।

यह भी पढ़े : 42 हजार में अपना बना लो Electric Scooter को Techo Electra Neo शानदार माइलेज और लिथियम आयन बैटरी के साथ

Volvo XC 40 Recharge फीचर्स

Volvo XC 40 Recharge Electric Car में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जो ग्राहकों की सुविधा के लिए परफेक्ट हैं। इस कार में आपको पावर स्टीयरिंग ,स्टीयरिंग डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, 360 डिग्री कैमरा ,रिवर्स कैमरा, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, 10.5 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स तो मिलते ही हैं।

इसे भी पढ़ें-  मजबूत इंजन के साथ मिलेंगे दनदनाते फीचर्स Mahindra Marazzo की MUV कार में

यह भी पढ़े : Nokia ने लॉन्च Nokia C12 Pro मात्र 6 हज़ार में जबरदस्त फीचर्स और बेहतरीन कैमरा क़्वालिटी के साथ

Volvo XC 40 Recharge रेंज और क़ीमत

सिंगल चार्ज में लगभग 418km तक की रेंज देने में सक्षम है। वहीं पावरफुल मोटर की बदौलत ये कार 240 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। कंपनी द्वारा 55 लाख रुपए की शुरूआती कीमत के साथ मार्केट में पेश किया गया था, लेकिन हाल ही में इस कार की कीमत लगभग 2.35 लाख रुपए घटा दी गई है। ऐसे में अब आप इस धांसू कार को महज 53 लाख रुपए में खरीदकर घर ले जा सकते हैं।

यह भी पढ़े : 256GB के तगड़े स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ itel P55 का 5g फ़ोन 16GB RAM के साथ

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Comments are closed.