जल्द होगा launch बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस वाला Vivo Y300+ smartphone आपने Y सीरीज के न्यू Vivo Y300+ smartphone को बहुत ही जल्द दमदार Performance और धांसू कैमरा सेटअप के साथ launch करने जा रहा।यदि Vivo Y300+ के Camera की बात करें तो ये smartphone पर हमें 50MP का ड्यूल कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जायेगा।तो चलिए Vivo Y300+ smartphone के Specifications साथ ही इसके रेंज के बारे में जानते है।
Vivo Y300+ smartphone Price
Vivo Y300+ smartphone के रेंज की अगर बात करे तो आपको ये phone की रेंज मार्केट में लगभग 23,999 हजार बताई जा रही।जिसमे आपको 8GB RAM और साथ ही 128GB वाले स्टोरेज भी दिया जायेगा।
Hero Hunk का कंटाप लुक, सॉलिड इंजन के साथ दनदनाते फीचर्स जाने कीमत
Vivo Y300+ smartphone में आपको 6.78” का FHD+ OLED डिस्प्ले भी दिया जायेगा।Vivo Y300+ Specifications की बात करें तो Snapdragon 695 SoC का प्रोसेसर दिया जायेगा।जो 8GB RAM और साथ ही 128GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया जायेगा।