Vivo ने लॉन्च किया Vivo Y100t 5G चीन में हुआ लॉन्च 120W फ़ास्ट चार्जिंग और 5,000mAh की बैटरी के साथ

Vivo ने लॉन्च किया Vivo Y100t 5G चीन में हुआ लॉन्च 120W फ़ास्ट चार्जिंग और 5,000mAh की बैटरी के साथ बाजार में Y100-सीरीज के अंदर नए फोन की घोषणा की है। Vivo Y100t नाम के डिवाइस को कंपनी ने पेश किया है, जिससे पहले Vivo Y100 और Y100i को कंपनी अपनी घरेलू मार्केट में पेश कर चुकी है। यह दोनों ही डिवइस पिछले साल घोषित किए गए थे। वहीं, Y100 और Y100i में क्रमशः स्नैपड्रैगन 695 और डाइमेंशन 6020 चिपसेट हैं।
Vivo Y100t 5G स्टोरेज और डिस्प्लै
डिवाइस में 8 जीबी/12 जीबी रैम, 8 जीबी वर्चुअल रैम और 256 जीबी/512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। डिवाइस में मौजूद एंडरॉयड ओएस और ओरिजिनओएस का सटीक वर्जन अभी तक ज्ञात नहीं है। Vivo Y100t 5G में 6.64-इंच IPS LCD पैनल है जो FHD+ रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। हुड के तहत, डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट से लैस है।
यह भी पढ़े : Bajaj Pulsar का मार्केट उतारने आई Honda Hornet 2.0 पावरफुल इंजन और 57.35 किलोमीटर माइलेज के साथ
Vivo Y100t 5G 5,000mAh की बैटरी
Y100t में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और इसके बैक पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
यह भी पढ़े : Bajaj Chetak के नये इलेक्ट्रिक व्हीकल में Smart Phone का आनंद मिलेगा 113 किलोमीटर रेंज के साथ
Vivo Y100t 5G क़ीमत
Vivo Y100t की कीमत की अभी पुष्टि नहीं की गई है। इसकी कीमत की पुष्टि 23 फरवरी को होने की उम्मीद है, जिस दिन चीन में वीवो चाइना की वेबसाइट, JD.com और Tmall जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से इसकी प्री-सेल शुरू होगी।
यह भी पढ़े :