Breaking
14 Mar 2025, Fri

विज़न टीम ने 2024 को दी स्वच्छ विदाई, अमीरगंज तालाब में आयोजित हुआ व्यापक स्वच्छता अभियान 

...

विज़न टीम ने 2024 को दी स्वच्छ विदाई, अमीरगंज तालाब में आयोजित हुआ व्यापक स्वच्छता अभियान

कटनी | 2024 के अंतिम रविवार के दिन विज़न समूह ने “निर्मल सलिल अभियान” के अंतर्गत अमीरगंज तालाब में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया तथा 2024 को एक स्वच्छ विदाई दी। विज़न समूह के 80 से अधिक वॉलिंटियर्स के साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं नागरिकगण की उपस्थिति में अभियान संपन्न हुआ, वॉलिंटियर्स के द्वारा उपकरणों के माध्यम से तालाब में फेंके गए कचरे, अवशेष, पॉलिथीन एवं अन्य सामग्री को एकत्रित किया तथा मानव श्रृंखला बनाकर तस्लों के माध्यम से उसे कचरा संग्रहण वाहन में डाला गया। स्थानीय रहवासियों ने भी उत्साह दिखाते हुए सहभागिता दी तथा चाय एवं जल की उपलब्धता कराई। देखते-देखते सबके सहयोग से अभियान के पश्चात तालाब के किनारो पर साफ परिवर्तन नजर आने लगा।

प्रत्येक रविवार चलेगा व्यापक अभियान…
विजन समूह ने निर्मल सलिल अभियान की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत कटनी के जल निकायों के संरक्षण हेतु प्रत्येक रविवार एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा, जिससे बड़े स्तर पर व्यापक संदेश प्रसारित किया जा सके एवं परिवर्तन भी नज़र आ सके।

इनकी रही उपस्थिति…
इस दौरान स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर एवं विजन अध्यक्ष आशुतोष माणके, पार्षद गोविंद चावला, भूट्टू यादव, माधव नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, प्र. सहायक यंत्री आदेश जैन, ओंम साईं विज़न टीम एवं बड़ी संख्या में नागरिक गण तथा वॉलिंटियर्स की उपस्थिति रही।

 

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि