विश्वकर्मा पार्क महादेव भक्त सेवा सरकार समिति द्वारा महाशिवरात्री पर किए ब्रह्द आयोज
कटनी-विश्वकर्मा पार्क महादेव भक्त सेवा सरकार समिति द्वारा महा शिव रात्री के अवसर पर शंकर जी का अभिषेक पूजन के साथ हवन भंडारा व महाआरती का आयोजन समिति द्वारा किया गया समिति द्वारा सुबह से बड़े धूमधाम से आयोजन किया गया जो कि देर रात तक जारी रहा समिति के संयोजक अंकुर शुक्ला आशीष जैन मोनू जैन टिंकू तिवारी पीयूष जैन राहुल जैन बाबु टुटेजा अभिषेक पांडे मोनू बलराम कनोंजिया आकाश जैसवाल कृष्णा विश्वकर्मा अक्षत शुक्ला आकाश जाटव विनीत तिवारी सोनू विश्वकर्मा विवेक जाटव प्रशांत विश्वकर्मा पवन विश्वकर्मा पवन विश्वकर्मा शनि जैन लकी चौबे बेटू श्रीवास् सहित अन्य सदस्य व भक्तगण की उपस्थिति रहीं