Breaking
14 Mar 2025, Fri

अवैध शराब बंद कराने एसपी कार्यलय पहुंचे ग्रामीण

...

कटनी। कुठला थाना क्षेत्र क़े ग्राम पटवारा व मदनपुरा में मिल रही अवैध शराब की विक्री बन्द कराने आज ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुँच गए उन्होंने बताया की ग्राम मदनपुरा एवं पटवारा में कई वर्षों से अवैध शराब बेची जा रही है, जिसकी शिकायत कई बार कुठला थाना में दी गयी है मगर कार्यवाही के नाम से ओभ तक कुछ हुआ नहीं। गोव में शराब मिलने की वजह से बच्चे भी शराब के आदि हो रहे है,। शराब पीकर लोग देर रात तक गोर सराबा गाली-गलोच करते हैं, आये दिन झगडे की स्थिति बनी रहती है, घरो मे विवाद का महोल बना रहता है। गांव की शराब जल्द बन्द कराये ताकि बच्चो का भविष्य व गाँव में शांति बनी रहे । और यदि जल्द कार्यवाही नहीं होगी और कोई अप्रिय घटना घटती है तो समस्त जबाबदारी शासन, प्रशामन की होगी। अतः दोनो गाँव मे बिक रही रही अवैध शराब जल्द से जल्द बन्द करवाने की कार्यबाही करें l

 
इसे भी पढ़ें-  10th class job Alert: 53 हजार पदों पर आवेदन के लिए जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम