कटनी। कैमोर नगर परिषद के तत्वावधान मे 13 जुलाई 2024 विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा नगर को बड़ी सौगात दी जाएगी।
विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के मार्गदर्शन पर नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा, उपाध्यक्ष संतोष केवट ने अनेको विकास कार्यों को अंजाम दिया है। पूर्ण हुए कार्यो का लोकार्पण व आगामी विकास कार्यो का भूमि पूजन विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के करकमलों द्वारा किया जाना है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा ने अपील कर सभी नगर वासियों को गरीमामई कार्यक्रम मे शामिल होने का आग्रह किया है।