Breaking
11 Mar 2025, Tue

Vidisha:भाजपा नेता की पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

...

Vidisha:भाजपा नेता की पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम जेतपुरा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां अज्ञात हमलावर ने भाजपा नेता और पूर्व सरपंच रामविलास ठाकुर की पत्नी रानी ठाकुर की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। यह वारदात सोमवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है।

रामविलास ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वे सुबह खेत पर गए थे। दोपहर में घर लौटे, तो देखा कि उनकी पत्नी किचन में खून से लथपथ पड़ी हुई थीं। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉ. प्रशांत चौबे मौके पर पहुंचे।

कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

एएसपी चौबे के अनुसार घटना के समय घर में रामविलास की 22 वर्षीय बेटी भी मौजूद थी, जो वारदात से करीब 10 मिनट पहले बाथरूम में नहाने गई थी। इसी दौरान हमलावर ने हमला कर रानी ठाकुर की हत्या कर दी। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है।

भाजपा नेता की दूसरी पत्नी थीं मृतका

मृतका रानी ठाकुर, रामविलास ठाकुर की दूसरी पत्नी थीं। करीब सात साल पहले उनकी पहली पत्नी की मौत के बाद उनका विवाह रानी से हुआ था। रामविलास के पहले विवाह से तीन बच्चे भी हैं।

पुलिस की जांच जारी

दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है। मौके पर डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। एएसपी डॉ प्रशांत चौबे का कहना है कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के पीछे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।

 
इसे भी पढ़ें-  MP Board Exam Copy Check Date: कक्षा 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि