कटनी। सोशल मीडिया पर बमबाजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें यह बताया जा रहा है कि यह वीडियो कोतवाली के नईबस्ती क्षेत्र का है। बाइक सवार बदमाश आए और बम पटक कर दहशत फैलाने के बाद भाग खड़े हुए।
कटनी। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा नईबस्ती में बमबाजी का वीडियो, पुलिस कर रही जांच। https://t.co/q08HbAgRB2सोशल-मीडिया-में-वायरल-हो-र-2/ pic.twitter.com/2hLOizS6gJ
— Yashbharat.com (@yashbharat1) May 11, 2024
हालांकि बम की आवाज सुनकर जब तक लोग घरों के बाहर निकले, तब तक बदमाश जा चुके थे। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि घटना एक स्थित एक मकान के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई और वहां से निकल कर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि इस संबंध में पुलिस के पास अब तक कोई शिकायत नहीं पहुंची है। कोतवाली प्रभारी आशीष शर्मा के मुताबिक वीडियो की जांच कराई जा रही है और उसमें दिख रहे युवकों के संबंध में पतासाजी की जा रही है।