Breaking
13 Mar 2025, Thu

यातायात पुलिस का वीडियो समुचित देश में वायरल हैदराबाद की दंपति ने यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे के पप्रति कृतज्ञता व्यक्त की

...

यातायात पुलिस का वीडियो समुचित देश में वायरल
हैदराबाद की दंपति ने यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे के पप्रति कृतज्ञता व्यक्त क

कटनी।। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान दो दिनों से मैहर से लेकर कटनी बाईपास तक हजारों लग्जरी कारों से प्रयागराज गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे द्वारा चाका बाईपास पर भीषण जाम में माइक से उद्घोषणा की गई कि मैहर से लेकर कटनी तक घंटों जाम में फंसने की अपेक्षा श्रद्धालु सुरक्षा की दृष्टि से अपने-अपने गृह स्थान पर जाये भीषण जाम में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।।कई श्रद्धालुओं ने पुलिस की सलाह पर खुद को सुरक्षित किया।यातायात थाना प्रभारी के वायरल वीडियो से समूचे देश में कई परिवारों ने प्रयागराज जाने का प्रोगग्राम स्थगित कर पुलिस की पहल की सराहना की
हैदराबाद की दम्पत्ति ने श्री राहुल पांडे कटनी पुलिस को वायरल वीडियो के अनुसार सुझाव देने के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते की है।

 
इसे भी पढ़ें-  Promotions: कटनी के 318 शिक्षकों को मिला प्रमोशन का तोहफा, प्रथम क्रमोन्नती वेतनमान का लाभ

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि