VIDEO कहते हैं जाको राखे साईयां मार सके न कोए। ऐसा ही चमत्कार जबलपुर के मदनमहल रेल स्टेशन में देखने मिला यहां कटनी निवासी युवती ट्रेन में चढ़ते वक्त ट्रेन के नीचे आ गई पर किस्मत से उसकी जान बच गई ।
जाको राखे साईयां….कटनी की युवती ट्रेन के नीचे आई पर चमत्कारिक ढंग से बची pic.twitter.com/06oDDim3ku
— Yashbharat.com (@yashbharat1) March 3, 2024
जानकारी के अनुसार श्रीधाम एक्सप्रेस से एक लड़की जिसका नाम काजल दुबे पिता कमल नारायण दुबे उम्र 18 साल निवासी पिंडरई थाना ढीमरखेड़ा जिला कटनी जिले की रहने वाली 18 वर्षीय बालिका भोपाल जा रही थी जो चलती ट्रेन में चढ़ते समय अचानक अनबैलेंस होकर प्लेटफार्म के नीचे चली गई । जिसे यात्रियों द्वारा ट्रेन की चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया तथा लड़की को बाहर निकला गया। लड़की को जीआरपी आरपीएफ की मदद से 108 एंबुलेंस बुलाकर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज जबलपुर भिजवाया गया। लड़की को पसली में चोटे आई है बाद में लड़की के परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर गए।