VIDEO: सनी लियोनी ने पति को काम में मदद न करने पर सिखाया सबक

मुंबई. बॉलीवुड (Bollywood) के बेबी डॉल यानी एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों अपने परिवार के साथ समय गुजार रही हैं. लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में अपने बच्चों और पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) के साथ वह क्वालिटी समय गुजार रही हैं. सनी भले भारत से अभी बहुत दूर हैं, लेकिन अपने भारतीय फैंस के लिए वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. सनी लियोनी अपने पति के साथ खूब मस्ती और मजाक करती रहती हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो उनका खूब वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसमें वह अपने पति के साथ प्रैंक (Prank Video) करती दिखाई दे रही हैं.
सनी लियोनी (Sunny Leone) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने घर के बगीचे में दिखाई दे रही है. सनी वीडियो में कह रही हैं, जब वह शाम की पार्टी की तैयारी कर रही थी तो डेनियल ने उनकी बिलकुल मदद नहीं की और वह पूरा दिन धूप सेंकने में बिता रहा है. पति की इस हरकत से नाराज सनी उन्हें सबक सिखाती नजर आईं उन्होंने अपनी दोस्त के साथ मिलकर प्रैंक किया.
https://www.instagram.com/sunnyleone/?utm_source=ig_embed
डेनियल गहरी नींद में सो रहे होते हैं कि तभी सनी एक पानी से भरा गुब्बारा उनके पास रखकर फोड़ देती हैं, जिससे उनके पति अचानक नींद से उठ जाते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने लिखा, ‘अब मैं क्या कहूं? डेनियल के साथ प्रैंक करना बहुत आसान है. उन्होंने कहा हालांकि वो मेरी मदद करते हैं, इसलिए ऐसे सो रहे थे. डेनियल बहुत अच्छे पति हैं’.
https://www.instagram.com/sunnyleone/?utm_source=ig_embed
आपको बता दें कि इससे पहले दोनों का एक वीडियो और लोगों को काफी पसंद आया था, जिसमें सनी लियोनी ने पति डेनियल वेबर को हेड मसाज देती नजर आई थीं. इसके अलावा भी सनी समय-समय पर अपने निजी जीवन के पलों को अपनी तस्वीरों के जरिये सोशल साइट पर शेयर करती रही हैं.