नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पांच लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए संवाद किया। इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने बिलासपुर, बस्ती, धनबाद, चित्तौड़गढ़ और मंदसौर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ विचार साझा किए।
Violence in Naxal-affected areas has reduced by around 20% in the last 4 years. Around 3,500 Naxals surrendered between 2014-2017 due to the impact of government's policies and development: PM Modi in an interaction with BJP workers from 5 Lok Sabha seats. pic.twitter.com/U8NPgRDN1W
— ANI (@ANI) September 29, 2018
पीएम मोदी का यह कार्यक्रम को नमो एप प्रसारित हो रहा था। इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मुझे लगता है कि राजनीतिक पार्टियों को बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बात करने का कम ही मौका मिलता होगा, जिन्हें जमीनी हकीकत पता होती है।”
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi reacts to Rahul Gandhi's statement, 'Sardar Patel's statue in Gujarat will be world's tallest statue but 'Made In China' like our shoes & shirts' pic.twitter.com/cvZK7EfZ4c
— ANI (@ANI) September 29, 2018
बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइल की दूसरी वर्षगांठ पर सैनिकों के शौर्य को अनूठे ढंग से सलाम किया। उन्होंने पांचों लोकसभा क्षेत्र के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को सैनिकों के सम्मान में 21 तालियां बजाने को कहा।
आतंकवाद और नक्सलवाद पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आतंकवाद और नक्सलवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि बम-बंदूक की दुनिया ज्यादा दिन चलेगी नहीं पीएम मोदी आतंकवाद हो या नक्सलवाद की समस्या, पिछले 4 सालों में इस प्रकार की चुनौतियों से निपटने की देश की क्षमता पहले से बहुत बेहतर हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता के भरोसे के दम पर ही हमारी सरकार बड़े और कड़े फैसले ले पा रही है। उन्होंने कहा कि, नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले चार सालों में हिंसा के मामलों में बीस फीसद की कमी आई है। सरकार की नीतियों और विकास कार्यों से सरोकार रखते हुए 2014-17 के बीच 3500 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
कांग्रेस पर हमला बोला
पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो सरकार के खिलाफ फैलाए जा रहे झूठ के बारे में जनता को बताएं उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस का एक मात्र एजेंडा है सिर्फ दूसरों पर कीचड़ उछालो, झूठी खबरें फैलाओ, उनको बार-बार जोर-जोर से रोज दोहराओ और लोगों को गुमराह करो। पूरा देश जानता है कि कांग्रेस सरकार के रूप में भ्रष्ट और विफल थी। कांग्रेस ने पिछले 4 साल में अहंकारी, जनता से कटी हुई, संवेदनहीन और पूरी तरह से नाकाम विपक्ष की भूमिका निभाई है।’