Breaking
14 Mar 2025, Fri

VIDEO:पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से की वीडियो कांफ्रेंसिंग, सैनिकों को दी 21 तालियों की सलामी

...

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पांच लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए संवाद किया। इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने बिलासपुर, बस्ती, धनबाद, चित्तौड़गढ़ और मंदसौर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ विचार साझा किए।

पीएम मोदी का यह कार्यक्रम को नमो एप प्रसारित हो रहा था। इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मुझे लगता है कि राजनीतिक पार्टियों को बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बात करने का कम ही मौका मिलता होगा, जिन्हें जमीनी हकीकत पता होती है।”

बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइल की दूसरी वर्षगांठ पर सैनिकों के शौर्य को अनूठे ढंग से सलाम किया। उन्होंने पांचों लोकसभा क्षेत्र के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को सैनिकों के सम्मान में 21 तालियां बजाने को कहा।

आतंकवाद और नक्सलवाद पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आतंकवाद और नक्सलवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि बम-बंदूक की दुनिया ज्यादा दिन चलेगी नहीं पीएम मोदी आतंकवाद हो या नक्सलवाद की समस्या, पिछले 4 सालों में इस प्रकार की चुनौतियों से निपटने की देश की क्षमता पहले से बहुत बेहतर हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता के भरोसे के दम पर ही हमारी सरकार बड़े और कड़े फैसले ले पा रही है। उन्होंने कहा कि, नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले चार सालों में हिंसा के मामलों में बीस फीसद की कमी आई है। सरकार की नीतियों और विकास कार्यों से सरोकार रखते हुए 2014-17 के बीच 3500 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

इसे भी पढ़ें-  India vs New Zealand LIVE Score, Champions Trophy 2025 Final टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए 252 की जरूरत

कांग्रेस पर हमला बोला

पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो सरकार के खिलाफ फैलाए जा रहे झूठ के बारे में जनता को बताएं उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस का एक मात्र एजेंडा है सिर्फ दूसरों पर कीचड़ उछालो, झूठी खबरें फैलाओ, उनको बार-बार जोर-जोर से रोज दोहराओ और लोगों को गुमराह करो। पूरा देश जानता है कि कांग्रेस सरकार के रूप में भ्रष्ट और विफल थी। कांग्रेस ने पिछले 4 साल में अहंकारी, जनता से कटी हुई, संवेदनहीन और पूरी तरह से नाकाम विपक्ष की भूमिका निभाई है।’

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply