Breaking
14 Mar 2025, Fri

विक्की कौशल vs रणबीर कपूर: कौन मारेगा बॉक्स ऑफिस पर बाजी? जानें दोनों की आने वाली फिल्मों की डिटेल्स

...

Vicky Kaushal:विक्की कौशल vs रणबीर कपूर: कौन मारेगा बॉक्स ऑफिस पर बाजी? जानें दोनों की आने वाली फिल्मों की डिटेल्स । विकी कौशल ने अपने करियर में 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. हर बार साबित करते रहे हैं कि क्यों वो उस रोल के लिए बेस्ट हैं. हाल ही में उनकी ‘छावा’ रिलीज हुई है, जिसने 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाकर विकी छा गए. लेकिन यह फिल्म तो झांकी है।

बात ‘उधम सिंह’ की हो, या फिर ‘सैम बहादुर’ की… Vicky Kaushal ने हर बार अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. 14 फरवरी को उनकी फिल्म Chhaava रिलीज हुई है. फिल्म में विकी कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. यही वजह है कि सिर्फ जनता ही नहीं, फिल्मी सितारे भी आगे आकर उनकी तारीफें कर रहे हैं. ‘छावा’ 6 दिनों में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म का अगला टारगेट 250 और 300 करोड़ रुपये होगा. पर जिन फिल्मों में विकी कौशल काम कर रहे हैं, ‘छावा’ सिर्फ झांकी है, असली खेल वो आगे आने वाली पिक्चरों में करने वाले हैं।

विकी कौशल का नाम इस वक्त कई बड़ी फिल्मों से जुड़ रहा है. जिसमें से दो फिल्मों में वो रणबीर कपूर के साथ काम करने वाले हैं. वहीं एक फिल्म ऐसी है, जैसा रोल रणबीर कपूर भी कर रहे हैं. बची एक पिक्चर, जिसका टाइटल और कंफर्मेशन का अब भी इंतजार है, लेकिन वो बन रही है, यह तो तय है।

इसे भी पढ़ें-  MP Budget 2025: मध्य प्रदेश बजट 2025: वेतन-भत्ते और पेंशन पर 45% खर्च, जानें बड़े अपडेट्स

रणबीर कपूर को टक्कर देंगे विकी कौशल!

1. लव एंड वॉर: संजय लीला भंसाली की पिक्चर ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जारी है. फिल्म के कॉस्ट्यूम और सेटअप डिजाइन पर भी काफी फोकस किया जा रहा है. यह पिक्चर 20 मार्च 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि फिल्म में आालिया भट्ट डांसर बन रही हैं. वहीं दूसरी ओर विकी कौशल और रणबीर कपूर फौजी का किरदार निभा रहे हैं. हालांकि, पहले पता लगा था कि रणबीर का फिल्म में ग्रे शेड किरदार देखने को मिलेगा. रणबीर कपूर और विकी कौशल में से कौन बाजी मारेगा, देखना होगा।

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि