Vicky Kaushal:विक्की कौशल vs रणबीर कपूर: कौन मारेगा बॉक्स ऑफिस पर बाजी? जानें दोनों की आने वाली फिल्मों की डिटेल्स । विकी कौशल ने अपने करियर में 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. हर बार साबित करते रहे हैं कि क्यों वो उस रोल के लिए बेस्ट हैं. हाल ही में उनकी ‘छावा’ रिलीज हुई है, जिसने 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाकर विकी छा गए. लेकिन यह फिल्म तो झांकी है।
विकी कौशल का नाम इस वक्त कई बड़ी फिल्मों से जुड़ रहा है. जिसमें से दो फिल्मों में वो रणबीर कपूर के साथ काम करने वाले हैं. वहीं एक फिल्म ऐसी है, जैसा रोल रणबीर कपूर भी कर रहे हैं. बची एक पिक्चर, जिसका टाइटल और कंफर्मेशन का अब भी इंतजार है, लेकिन वो बन रही है, यह तो तय है।
रणबीर कपूर को टक्कर देंगे विकी कौशल!
1. लव एंड वॉर: संजय लीला भंसाली की पिक्चर ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जारी है. फिल्म के कॉस्ट्यूम और सेटअप डिजाइन पर भी काफी फोकस किया जा रहा है. यह पिक्चर 20 मार्च 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि फिल्म में आालिया भट्ट डांसर बन रही हैं. वहीं दूसरी ओर विकी कौशल और रणबीर कपूर फौजी का किरदार निभा रहे हैं. हालांकि, पहले पता लगा था कि रणबीर का फिल्म में ग्रे शेड किरदार देखने को मिलेगा. रणबीर कपूर और विकी कौशल में से कौन बाजी मारेगा, देखना होगा।