Latest

Vice Admiral Hari Kumar Navy Chief: वाइस एडमिरल हरि कुमार होंगे अगले नौसेना प्रमुख, 30 नवंबर को संभालेंगे जिम्मेदारी

Vice Admiral Hari Kumar Will Be Navy Chief: वाइस एडमिरल आर हरि कुमार नौसेना के अगले प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। वह 30 नवंबर को एडमिरल केबी सिंह से यह जिम्मेदारी लेंगे। केबी सिंह 30 महीने के कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वाइस एडमिरल कुमार ने एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय के हिस्से के तौर पर बने थिएटर कमांड स्ट्रक्चर की मूल स्थापना में अहम भूमिका निभाई है।

वाइस एडमिरल हरि कुमार


लगभग 39 साल के अपने शानदार करियर के दौरान वाइस एडमिरल हरि कुमार भारतीय नौसेना की विभिन्न कमांड में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने स्टाफ एवं निर्देशिक नियुक्तियों में भी काम किया है। उनकी कमांड समुद्री कमांड में आईएनएस निशंक, मिसाइल कॉरवेट, आईएनएस कोरा और गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस रणवीर शामिल हैं।

इसके अलावा उन्होंने भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोत आईएनएस विराट की कमान भी संभाली है। इसके साथ ही वह पश्चिमी बेड़े के ऑपरेशन्स अधिकारी के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वाइस एडमिरल आर हरि कुमार अमेरिका के नेवल वार कॉलेज, म्हो के आर्मी वार कॉलेज और यूनाइटेड किंगडम के रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज में अध्ययन कर चुके हैं।

 

Back to top button
<