Breaking
13 Mar 2025, Thu

VHP की बैठक: धर्म रक्षा निधि,रामोत्स्व,हनुमान जन्मोत्सव की वृहद कार्ययोजना तैयारी की गई

...

VHP विश्व हिंदू परिषद की 6 मासिक कार्ययोजना बैठक 02 – 03 मार्च को प्रांत के सिंगरौली जिले में आयोजित की गई जिसमें केंद्रीय सह संगठन महामंत्री श्रीमान विनायक राव जी की विशेष उपस्थिति रही।

प्रांत बैठक में प्रांत में निवासरत सभी क्षेत्रीय और प्रांतीय पदाधिकारियो के साथ इस बैठक में प्रांत के सभी 10 विभाग एवम् 34 जिले से विश्व हिंदू परिषद के लगभग 200 प्रतिनिधि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

2 दिवस तक चली इस विशेष बैठक में प्रस्तवना महाकौशल प्रांत के उमेश मिश्र ने रखी एवम बैठक की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, प्रांत बैठक का संचालन प्रांत सह मंत्री राज बहादुर जायसवाल ने की।

संगठन विस्तार को लेकर विभिन्न प्रकार की योजना- रचना तैयार हुई आगामी कार्यक्रम धर्म रक्षा निधि,रामोत्स्व,हनुमान जन्मोत्सव की वृहद कार्ययोजना तैयारी की गई।

बैठक के आखिरी सत्र में कुछ परिवर्तन किए गए जिसमें जुगराज सिंह प्रांत के धर्मप्रसार की टोली में एवम सौरभ चौरसिया को बजरंग दल का जिला संयोजक बनाया गया ।

 
इसे भी पढ़ें-  हरदोई की होली की अनसुनी कहानी: जानिए कैसे एक बेटे की बगावत ने बदल दी इतिहास की धारा

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम