katniमध्यप्रदेश
महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज द्वारा निकाली गई वाहन रैली

महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज द्वारा निकाली गई वाहन रैल
महावीर जयंती एवम भगवान महावीर जैन के जन्म कल्याणक के उपलक्ष में दिगंबर जैन समाज द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली गई।
वाहन रैली शहर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करते हुए नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन, पार्षद एवं पूर्व महापौर राजकुमारी जैन के निवास पर पहुंची।जहां पर पार्षद द्वय मिथलेश जैन, राजकुमारी जैन के साथ साथ पंकज गौतम,अनुज तिवारी,मनोज गर्ग, लकी ग्रोवर,रजत यादव सचिन कोरी, गुड्डा यादव व अजय दहिया इत्यादि द्वारा वाहन रैली का जोरदार स्वागत किया गया।