Site icon Yashbharat.com

नगर निगम अतिक्रमण विभाग के विरुद्ध आक्रोशित हुए सब्जी फल विक्रेता हर महीने वसूली का लगाया आरोप

       

नगर निगम अतिक्रमण विभाग के विरुद्ध आक्रोशित हुए सब्जी फल विक्रेता हर महीने वसूली का लगाया आरो

कटनी- शहर के मेन रोड किनारे सब्जी फल और मनिहारी की दुकानों को नगर निगम अतिक्रमण विभाग द्वारा कार्यवाही की गई कार्यवाही में सब्जी फल बालों की दुकान का समान ज़ब्त कर लिया गया जिससे आक्रोशित विक्रेता ने आज अतिक्रमण विभाग में जमकर हंगामा किया और साथ ही अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ कर्मचारी सब्जी बालों से हर महीने पैसा वसूल करते है नहीं देने पर उनका समान जप्त कर लिया जाता है करीब दो घंटे आज हंगामा चलता रहा अधिकारी समझाइश में लगे रहे l

इसे भी पढ़ें-  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अंतरित हुई लाड़ली बहना की 22 किश्त की राशि,नगर निगम कार्यालय में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रप्रसारण 
Exit mobile version