नगर निगम अतिक्रमण विभाग के विरुद्ध आक्रोशित हुए सब्जी फल विक्रेता हर महीने वसूली का लगाया आरो
कटनी- शहर के मेन रोड किनारे सब्जी फल और मनिहारी की दुकानों को नगर निगम अतिक्रमण विभाग द्वारा कार्यवाही की गई कार्यवाही में सब्जी फल बालों की दुकान का समान ज़ब्त कर लिया गया जिससे आक्रोशित विक्रेता ने आज अतिक्रमण विभाग में जमकर हंगामा किया और साथ ही अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ कर्मचारी सब्जी बालों से हर महीने पैसा वसूल करते है नहीं देने पर उनका समान जप्त कर लिया जाता है करीब दो घंटे आज हंगामा चलता रहा अधिकारी समझाइश में लगे रहे l