Breaking
14 Mar 2025, Fri

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को ट्रक ने मारी टक्कर, 8 पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त

...

भोपाल। VD Sharma Accident: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा बाल-बाल बचे हैं। उनके काफिले को बेकाबू ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कई पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, ASI और हवलदार भी बाल-बाल बचे हैं। घटना कल देर रात की है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वीडी शर्मा बाल-बाल बच गए।

यह घटना मध्य प्रदेश के एक जिले में हुई। वीडी शर्मा अपने काफिले के साथ एक कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उनके काफिले को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद वीडी शर्मा को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। उन्हें कोई चोट नहीं आई है।

 
इसे भी पढ़ें-  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निगमाध्यक्ष मनीष पाठक,एमआईसी सदस्यों व पार्षद जनों द्वारा महिलाओं का सम्मान कर दी शुभकामनाएँ

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि