FEATUREDLatestउत्तरप्रदेशराष्ट्रीय

UP Police Vacancy 2025: यूपी पुलिस में 30 हजार पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां

UP Police Vacancy 2025: यूपी पुलिस में 30 हजार पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां। यूपी पुलिस में 30 हजार पदों पर भर्तियों का ऐलान सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया है. अभी कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्तियों के लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसके बाद नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

UP Police Vacancy 2025: यूपी पुलिस में 30 हजार पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां

यूपी में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. सीएम योगी ने यूपी पुलिस में 30 हजार पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है. अभी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्तियों की प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद 30 हजार और पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आइए जानते हैं कि पुलिस में नई भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्या अपडेट है।

मौजूदा पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया संपन्न होने के बाद नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. हालांकि ये 30 हजार भर्तियां किन-किन पदों के लिए होंगी इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई हैं. मीडिया रिपोट्स की मानें तो यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 30 हजार पदों पर भर्तियां की जा सकती है।

यूपी पुलिस में नई भर्ती का नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा. अधिसूचना जारी होने के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. नई भर्ती से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाली नई भर्ती में कांस्टेबल और एसआई के पद हो सकता है. चयन लिखित परीक्षा, पीईटी और पीएसटी के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट ही आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे. फाइनल सिलेक्शन लिखित परीक्षा, पीईटी और पीएसटी में प्राप्त नंबरों के जरिए तैयारी की गई मेरिट के माध्यम से किया जाएगा।

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि
Back to top button
<