रीवा-मानिकपुर के मध्य भी चलेगी अनारक्षित महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
कटनी। रेल प्रशासन द्वारा आगामी महाकुम्भ मेला के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में रीवा-मानिकपुर-रीवा के मध्य अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसका विवरण इस प्रकार है। गाड़ी संख्या 08248 रीवा-मानिकपुर अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक (04 ट्रिप), 28 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक (03 ट्रिप), 02 फरवरी 2025 से 04 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप), 11 फरवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप) एवं 25 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप) चलेगी। यहस्पेशलट्रेन रीवा स्टेशन से सुबह 06:45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 10:15 बजे मानिकपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह स्पेशलट्रेन कुल 16 ट्रिप चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08247 मानिकपुर-रीवा अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक (04 ट्रिप), 28 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक (03 ट्रिप), 02 फरवरी 2025 से 04 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप), 11 फरवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप) एवं 25 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप) चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन मानिकपुर स्टेशन से सुबह 11:15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 14:30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन कुल 16 ट्रिप चलेगी।
इन स्टेशनों पर ठहराव लेगी स्पेशल ट्रेन
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में तुर्की रोड, बगहाई रोड, हिनौउता रामबन, कैमा, जैतवार एवं मझगवां स्टेशनों पर रुकेगी।