Latest

कटनी-मानिकपुर के मध्य अनारक्षित महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

...

कटनी। रेल प्रशासन द्वारा आगामी महाकुम्भ मेला के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में कटनी-मानिकपुर-कटनी के मध्य अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसका विवरण इस प्रकार है। गाड़ी संख्या 09015 कटनी-मानिकपुर अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक (04 ट्रिप), 28 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक (03 ट्रिप), 02 फरवरी 2025 से 04 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप), 11 फरवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप) एवं 25 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप) चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन कटनी स्टेशन से प्रातः 05:40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 12:15 बजे मानिकपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन कटनी से मानिकपुर के बीच कुल 16 ट्रिप चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09016 मानिकपुर-कटनी अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक (04 ट्रिप), 28 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक (03 ट्रिप), 02 फरवरी 2025 से 04 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप), 11 फरवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप) एवं 25 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक (03 ट्रिप) चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन मानिकपुर स्टेशन से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 20:50 बजे कटनी स्टेशन पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन कुल 16 ट्रिप चलेगी।

इन स्टेशनों पर ठहराव लेगी स्पेशल ट्रेन

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पटवारा, झुकेही, पकरिया रोड, अमदरा, भदनपुर, मैहर, उंचेहरा, लगरगवां, सतना, सगमा, जैतवार, खुटहा, चितहरा, मझगवां, टिकरिया, मारकुण्डी, बारामाफी एवं बांसापहाड़ स्टेशनों पर ठहराव लेगी।

 

इसे भी पढ़ें-  एचएमपीवी का खतरा: टेस्टिंग की सुविधा नहीं, जानें क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के तरीके

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button