साइकिल सवार प्रौढ़ को अज्ञात बाईक चालक ने मारी टक्कर हुई मौत,कुठला थाना क्षेत्र का मामल
कटनी के कुठला थाना क्षेत्र के कन्हवारा गांव में साइकिल सवार को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी जिसमें प्रौढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए, उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई आपको बता दे कि कुठला पुलिस ने शनिवार दोपहर 1 बजे बताया कि ग्राम छघरा निवासी हरछटिया चौधरी 50 साल को अज्ञात मोटर साइकिल सवार ने शुक्रवार देर रात टक्कर मार दी। जिसके कारण हरछटिया चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पहले कन्हवारा अस्पताल में भर्ती कराया गया।हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस अज्ञात बाइक सवार की जानकारी जुटा रही है।