Breaking
14 Mar 2025, Fri

Union Budget 2024 : 5 साल में 4 करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार: बजट में सीतारमण का ऐलान

...

Nirmala Sitharaman Budget Speech LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आज देश का आम बजट पेश कर रही हैं. बजट से पहले संसद भवन में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें बजट को मंजूरी मिली. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट पर पूरे देश की नजर है. हर वर्ग की अपनी उम्मीदें हैं. किसान, मैनुफैक्चरिंग सेक्टर से लेकर लघु उद्योग से जुड़े लोग आस लगाए बैठे हैं. माना जा रहा है कि नई टैक्स रिजीम में बदलाव हो सकता है. बजट से जुड़े हर अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रहिए और पेज को रिफ्रेश करते रहिए…

वित्त मंत्री का बजट भाषण

 

वित्त मंत्री ने कहा कि पूरे वर्ष और उससे आगे की ओर ध्यान देते हुए, इस बजट में हमने विशेष रूप से रोजगार, कौशल, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया है. मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 साल की अवधि में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री की 5 योजनाओं और पहलों के पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.

 

वित्त मंत्री ने क्या कहा?

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जैसा कि अंतरिम बजट में बताया गया हमें 4 अलग-अलग जातियों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. किसानों के लिए, हमने वादे को पूरा करते हुए सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्यों की घोषणा की है. लागत पर कम से कम 50% मार्जिन के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ा दिया गया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ हुआ.

  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को बढ़ाया गया: वित्त मंत्री

     

    वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया है.

  • 23 Jul 2024 11:08 AM (IST)

    लोगों ने मोदी सरकार पर भरोसा जताया: वित्त मंत्री

     

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में महंगाई दर करीब 4 प्रतिशत है. लोगों ने सरकार पर भरोसा दिखाया है. लोगों को हमारी नीतियों पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था चमक रही है.

वित्त मंत्री पेश कर रहीं बजट

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं. उनके पिटारे में क्या-क्या है, इसपर पूरे देश की नजर है. महिला, मिडिल क्लास, किसान…मोदी सरकार किसे खुश करेगी, ये देखना है.

 
इसे भी पढ़ें-  फर्जी लाइसेंस पर हथियार खरीदकर बदमाशों को बेचने वाले दो सप्लायर गिरफ्तार, आरोपी का पिता पाकिस्तान से करता था हथियारों की तस्करी

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम