katniमध्यप्रदेश

शराब के नशे में युवक ने खुद को लगाया आग,रेफर के दौरान हुई मौत पड़ोसी जिला उमरिया का मामला

...

शराब के नशे में युवक ने खुद को लगाया आग,रेफर के दौरान हुई मौत पड़ोसी जिला उमरिया का मामल

कटनी : पड़ोसी जिला उमरिया के चांदपुर में युवक ने शराब के नशे में खुद को आग लगाकर जलाया था जिसका इलाज शहडोल जिला अस्पताल में किया जा रहा था हालत गंभीर होने पर बीती शाम जबलपुर रेफर किया गया इस दौरान कटनी में उसकी मौत हो गई। आपको बता दें कि मृतक के चाचा काशी बर्मन ने Yash bharat.com को मंगलवार दोपहर 1:00 बजे बताया कि कुछ दिनों पूर्व चांदपुर निवासी 30 वर्षीय मनोहर बर्मन ने शराब के नशे में खुद को आग लगा लिया था जिसका इलाज शहडोल जिला अस्पताल में कराया जा रहा था हालत गंभीर होने पर कल शाम जबलपुर रेफर कर दिया गया कटनी पहुंचने पर उसकी मौत हो गई जिसका पोस्टमार्टम पुलिस ने जिला अस्पताल मैं कर कर आगे की कार्यवाही के लिए जीरो की डायरी उमरिया थाना भेजी जाएगी

 

इसे भी पढ़ें-  घर पर अपनी बोली अपनाईए, साहित्य को समृद्ध बनाईए : आशा चांद

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button