Breaking
14 Mar 2025, Fri

68वीं राज्य स्तरीय शालेय 17 वर्ष बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता अंतर्गत जबलपुर संभाग ने सागर संभाग को 17 रन से हराया

...

68वीं राज्य स्तरीय शालेय 17 वर्ष बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता अंतर्गत जबलपुर संभाग ने सागर संभाग को 17 रन से हराय

68 में राज्य स्तरीय शालेय 17 वर्ष बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में सेंटपाल झिंझरी के कीड़ांगन में प्रथम मैच में जबलपुर संभाग ने सागर संभाग को 17 रन से हराकर विजयी शुरुआत की
जबलपुर संभाग ने पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 105 रन का लक्ष्य दिया, बाद में सागर संभाग मैं बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 88 रन ही बना सकी।
इस तरह जबलपुर संभाग में सागर संभाग को 17 रन से हराकर विजयी शुरुआत की
दूसरे मैच में रीवा संभाग ने आदिवासी संभाग को 81 रन से हराया, रीवा संभाग पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में दो विकेट खोकर 156 रन बनाए, बाद में आदिवासी संभाग ने बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 75 रन बनाए इस तरह रीवा संभाग ने 81 रन से हराया। तीसरे मैच में ग्वालियर संभाग ने आदिवासी संभाग को 117 से हराया।

ग्वालियर ने पहले बैटिंग करते हुए 158 रन बनाए, बाद में आदिवासी विभाग ने मात्र 12 ओवर में 41 रन बनाए। सायना इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में दो मैच खेले गए प्रथम मैच में ग्वालियर संभाग ने नर्मदापुरम विकास को 41 रन से हराया, अन्य मैच में इंदौर संभाग ने उज्जैन संभाग को 95 रन से हराया।

जिला शिक्षा अधिकारी  पृथ्वीपाल सिंह एवं जिला कीड़ा अधिकारी अनूप डांगीवाल के द्वारा दोनों कीड़ांगन का अवलोकन करते हुए समस्त समिति के प्रभारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न संभाग से आए हुए समस्त जनरल मैनेजर, कोच और खिलाड़ियों का विशेष ध्यान रखने के दिशानिर्देश दिए जिससे विभिन्न संभागों से आए हुए को कहीं कोई दिक्कत न हो, 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट 17 वर्ष बालिका प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्राचार्य एम किड़ो, सायना इंटरनेशनल स्कूल प्राचार्य डॉ आदित्य कुमार शर्मा, सेंटपाल प्राचार्य फादर एलायसिस प्रमोद डेहरिया, शैलबाला मैथ्यूज, अर्चना मनोध्या, सुधारनी राव, प्रदीप तिवारी, शेखर पाठक, अमर सिंह, मनोज हल्दकार, महेंद्र सिंह, आलोक पाठक, दिलीप प्यासी, राकेश सिन्नारकर, उमेश निगम, रमेश शाह, अनिल बौद्ध, ओंकार सिंह, सुनील रजक, सौरभ सिंह राजपूत, हिमांशु दास, मनोज शुक्ला, हरिशरण गौतम, अनूप श्रीवास, सलमान खान, शुभम श्रीवास, संजय नामदेव, सुरेंद्र पचौरे, राजकिशोर पटेल, राकेश चौधरी, अभिषेक मरावी का विशेष सहयोग रहा।

 

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि