unbelievable catch आज इस कैच की चर्चा पूरी दुनिया मे हो रही है। न्यूजीलैंड में खेले जा रहे सुपर स्मैश में जो हुआ वह शायद ही कभी कभार देखने को मिलता है। वेलिंगटन और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के बीच खेले गए इस मैच में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के ओपनर विल यंग के आउट करने के लिए ट्रॉय जॉनसन ने अपना सब कुछ झोंक दिया। मैच में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की पारी के छठे ओवर में विल यंग एक दमदार शॉट खेला। विल यंग ने बिल्कुल सीधे बल्ले से यह शॉट लगाया। गेंद बिल्कुल बाउंड्री लाइन को पार करती हुई दिख रही थी लेकिन ट्रॉय जॉनसन ने उसके पीछे दौड़ लगा दी।
Don't rub your eyes. It's real!
.
.#SuperSmashOnFanCode pic.twitter.com/J5DRk1U3VA— FanCode (@FanCode) January 13, 2024
गेंद हवा में थी, लेकिन लॉन्ग ऑन पर खड़े जॉनसन कुछ अलग ही करने के मूड में थे। बाउंड्री के ठीक पास उन्होंने स्लाइड करते हुए बाएं हाथ गेंद को पकड़ा और शरीर को हवा में रखते हुए गेंद उछाल दी। हालांकि, इस दौरान वह बाउंड्री रोप को पार कर गए थे।
जॉनसन कैच लेकर बाउंड्री रोप के अंदर नहीं रह पाते उन्होंने चपलता दिखाते हुए अपने साथी निक केली की तरफ गेंद को उछाल दिया। निक ने बिना किसी गलती के गेंद को सुरक्षित अपने पंजे में समा और गेंदबाज को विकेट मिल गया।