Aadhaar कार्ड वालो के लिए UIDAI ने बड़ी खुशखबरी दी फ्री में मिल रही है ये सुविधाए अपने आधार में कोई डिटेल अपडेट करानी है तो आपके पास ये फ्री में कराने का मौका है। आपको बता दें यूआईडीएआई ने 14 सितंबर तक अपने आधार को मुफ्त में अपडेट करने मौका दिया था। यूआईडीएआई ने 6 सितंबर की तारीख से एक ऑफिस मेमोरेंडम जारी किया है। जिसमें कहा गया है। कि माई आधार पोर्टल के द्वारा को मुफ्त मे अपडेट कराने की छूट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ में मुफ्त में अपडेट करने की सुविधा के लिए लोगों का उत्साह देखते हुए संस्था ने ये फैसला लिया है।
UIDAI ने क्या कहाँ
यूआईडीएआई ने अपने एक ऑर्डर में कहा है कि लोगों को अपना आधार अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश् के साथ में ये फैसला लिया गया था कि 14 सिंतबर तक माईआधार पोर्टल पर मुफ्त में आधार के दस्तावेजों को अपडेट करने की सुविधा दी जाए। आप माई आधार पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर मुफ्त में अपडेट करने की सुविधा मिलेगी। आधार को जारी हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं।
यह भी पढ़े :128GB स्टोरेज और 108MP कैमरा के साथ Realme ने लॉन्च किया Realme 10 Pro
https://yashbharat.com/ladli-bahan-aawas-yojana-will-be-released-on-this-day-your-first-installment-of-rs-25000/
आधार अपडेट करा सकते है
आधार अपडेट कराने के लिए https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पोर्टल पर आधार नंबर के साथ लॉग इन करना होगा। इसके लिए आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। इसके बाद आप डॉक्यूमेंट अपडेट पर जाकर अपनी डिटेल्स को वेरिफाई करके दस्तावेज अपनी जानकारी को रीवैलिडेट करना होगा।
यह भी पढ़े : MP Rain Alert मध्यप्रदेश के कई जिलों में बदलने वाला है मौसम, जानिए कहां होगी बारिश