Site icon Yashbharat.com

देवेंद्र फडणवीस का दमदार एक्शन, उद्धव सेना भी कर रही तारीफ

devendra-fadnavis

devendra-fadnavis

       

देवेंद्र फडणवीस का दमदार एक्शन, उद्धव सेना भी कर रही तारीफ। महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर लौटे देवेंद्र फडणवीस फुल एक्शन में है. मंत्रियों के ओएसडी और सचिव की नियुक्ति के मामले में जिस तरह के तेवर फडणवीस ने अख्तियार कर रखा है, उससे महायुति के सहयोगी दल बेचैन हो गए हैं।

सीएम ने साफ तौर पर कहा कि ओएसडी और निजी सचिव किसी दलाल को हरगिज नहीं बनाएंगे, फिर भले ही कोई नाराज हो, लेकिन किसी भी विवादित नाम की मंजूरी नहीं देंगे. डिप्टी सीएम शिंदे से जुड़े मामले में भी फडणवीस ऐसे ही रुख अपनाए हैं. इस तरह किसी प्रेशर पॉलिटिक्स में आए बिना मुख्यमंत्री खुलकर खेल रहे हैं, जिसके चलते उद्धव ठाकरे की शिवसेना भी मुरीद हो गई और फडणवीस की कसीदे गढ़ने लगी है।

सीएम फडणवीस ने मंत्रियों के ओएसडी और सचिव की नियुक्ति के मामले में जिस तरह से कदम उठाए हैं, उसके जरिए सियासी संदेश दे दिया है. मंत्रियों के ओएसडी और सचिव की नियुक्त के लिए 125 नाम भेजे गए थे, जिसमें सीएम ने 109 नामों को मंजूरी दी है जबकि 16 नामों को रोक दिया है. मंत्रियों के निजी सचिव और ओएसडी की नियुक्ति का अधिकार सीएम के पास है. ऐसे में फडणवीस किसी भी ऐसे सचिव और ओएसडी की नियुक्ति नहीं करना चाहते हैं, जिसे लेकर विवादों में घिरे या फिर उनकी छवि को नुकसान हो.

फडणवीस ने दिखाए सख्त तेवर

फडणवीस ने जिन नामों को मंजूरी नहीं दी, उन पर किसी न किसी प्रकार के आरोप हैं या उनके खिलाफ किसी तरह की जांच चल रही है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने साफ तौर पर कहा कि भले ही कोई नाराज हो, लेकिन किसी भी विवादित और फिक्सर टैग वाले नामों की नियुक्ति नहीं दूंगा. इस तरह के फैसले से भले ही किसी को ठेस पहुंचे, लेकिन वो पीछे नहीं हटेंगे. इस तरह से फडणवीस ने मंत्रियों की ओएसडी और निजी सचिव की नियुक्ति में 16 नामों को खारिज कर सख्त संदेश देने की कवायद की है।

Exit mobile version