
‘UCC Loading’: भाजपा वीडियो में समान नागरिक संहिता का जिक्र, मुस्लिम पक्ष की नाराज़गी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में केंद्र सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने वाला है। हालांकि इस बार भाजपा पिछली दो बार कि तरफ इस बार पूर्ण समर्थन के साथ सरकार बनाने में कामयाब नहीं रही। इसको लेकर विपक्ष लगातार भाजपा पर हमलावर रहा है और कहता रहा है कि इस बार मोदी सरकार बड़े फैसले नहीं ले पाएगी। इस सबके इतर भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट डालकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और भविष्य की योजनाओं की ओर भी इशारा किया। सबसे बड़ी बात यह है कि माना जा रहा है कि जल्द ही देश में यूसीसी भी लागू होगा।
🚨 Big Moves Under Modi 3.0 🚨
The journey’s just begun… 😎
Watch👇 pic.twitter.com/CqcrZOcS4f
— BJP (@BJP4India) April 20, 2025
यूसीसी मुसलमानों को मंजूर नहीं
इस कानून से पहुंचेगी ठेस
मौलाना ने कहा कि यूसीसी शरीयत में मुदाखलत (हस्तक्षेप) है। इस कानून के लागू होने पर तमाम धर्मों के अनुयायियों को जबरदस्त ठेस पहुंचेगी। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और उसको चलाने के लिए बेहतरीन संविधान हैं। सभी धर्मों के मानने वालों पर एक कानून नहीं लागू किया जा सकता।
‘कानून में शरीयत के वसूलों का लिहाज रखा जाएगा’
मौलाना ने आगे कहा कि ऐसा समान नागरिक संहिता कानून जिसमें शरीयत के वसूलों का लिहाज रखा जाए, जिससे सभी धर्मों के लोगों की दिनचर्या गुजारने में कोई परेशानी न आएं, तो ऐसे कानून को हर व्यक्ति मानेगा।