
मजबूत इरादों वाली दो सहेलियां, प्यार या पागलपन? दिल्ली पहुंचकर बोलीं– हमें अलग मत करो, हरदोई की दो लड़कियां एक साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं. साथ ही वह उन्हें अलग करने पर आत्महत्या करने की धमकियां दे रही हैं. पुलिस ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं हैं. इस पूरे मामले की इलाके में खूब चर्चा हो रही है.
वे भविष्य में साथ रहना चाहती हैं
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रहने वाली दो लड़कियों की दोस्ती की चर्चा इन दिनों पूरे इलाके में खूब हो रही है. यहां अलग-अलग मोहल्लों में रहने वाली दो सहेलियां साथ रहने के इरादे से भागकर दिल्ली चली गईं और अब वे दोनों को अलग करने पर आत्महत्या करने की धमकी दे रही है. इस पूरे मामले में पुलिस ने कहा कि दोनों लड़कियां बालिग हैं. अगर वे भविष्य में साथ रहना चाहती हैं तो उन्हें कानूनी प्रक्रिया अपनानी होगी
अलग करने की कोशिश करेगा तो वह आत्महत्या कर लेंगी
हरदोई जिले के शाहाबाद नगर में रहने वाली दो लड़कियां एक साथ रहना चाहती हैं और उन्होंने धमकी दी हैं कि अगर उन्हें कोई अलग करने की कोशिश करेगा तो वह आत्महत्या कर लेंगी. दोनों लड़कियां एक तंबाकू फैक्ट्री में काम किया करती थी. इस दौरान उन में गहरी दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों लड़कियां भागकर ट्रैन से दिल्ली आ गईं और यहां आकर एक युवती अपनी विवाहित बहन के घर पहुंच गई और कहने लगी कि अब हम साथ रहेंगे, कभी अलग नहीं होंगे.
शांतिभंग की आशंका में दोनों का चालान किया गया
यह सुनकर बहन ने तुरंत दोनों के परिजनों को उनके दिल्ली में होने और एक साथ रहने की बात करने की जानकारी दी. इसके बाद वह दोनों को लेकर शाहाबाद आ गई. इसके बाद यह मामला थाने तक पहुंच गया, जहां दोनों ने पुलिस के सामने कहा कि वह एक साथ रहेंगी, अगर कोई उन्हें अलग करने की कोशिश करेगा तो वह आत्महत्या कर लेगी. कोतवाल बृजेश राय ने बताया कि युवतियों के बयान और आचरण को देखते हुए शांतिभंग की आशंका में दोनों का चालान किया गया है.
दोनों लड़कियां अच्छी दोस्त-मामला सामाजिक रूप से भी संवेदनशील
मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि दोनों लड़कियां अच्छी दोस्त है और वह पिछले दो सालों से एक साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं. इनमें एक हिंदू है, तो दूसरी अल्पसंख्यक समुदाय से है. यहीं कारण है कि मामला सामाजिक रूप से भी संवेदनशील बना हुआ है. परिवार के लोग दोनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह फिलहाल उनकी बात मानती हुई नजर नहीं आ रही हैं.