Breaking
14 Mar 2025, Fri

Twitter पर आनंद महिंद्रा ने किया कंफेशन तो लोगों ने पूछा- OMG…आप लूंगी पहनते हैं? मिला ऐसा जवाब

...

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. ऐसे में अधिकतर लोग Work From Home में व्यस्त हैं. COVID-19 से बचने के लिए रिमोट वर्किंग (Remote Working) को अचानक से बढ़ावा मिला है. कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में कुल 10.27 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में वर्क फ्रॉम होम को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी ट्विटर पर Meme शेयर कर एक खास कंफेशन किया.

आनंद महिंद्रा ने एक फोटो शेयर किया, जिसमें दिखाया गया था कि आमतौर पर वर्क फ्रॉम होम की कैसे उम्मीद की जाती है और असली सच्चाई क्या होती है. जाहिर है इस फोटो को देखते ही आपकी भी हंसी छूट जाएगी. महिंद्रा ने यह भी बताया कि ये फोटो उन्हें व्हाट्सऐप के जरिये किसी ने भेजा.

यह भी पढ़ें: कोरोना ने इस एयरलाइन को किया बर्बाद! कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजा

आनंद महिंद्रा के क्या किया कंफेशन?

इस फोटो को ट्वीट करते हुए उन्होंने​ लिखा, ‘यह मुझे #whatsappwonderbox के जरिये मिला और इसको लेकर मुझे एक कंफेशन करना है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘घर से कुछ वीडियो कॉल में मैंने कई बार शर्ट के नीचे लूंगी ही पहनी है. अच्छी बात थी कि मुझे इस वीडियो कॉल के दौरान एक बार भी उठना नहीं पड़ा. लेकिन इस ट्वीट के बाद अब मुझे संदेह है कि मेरे सहकर्मी एक बार उठने को जरूर कहेंगे!’

इसे भी पढ़ें-  पीएम मोदी को देखकर फूट-फूटकर रोने लगा युवक, प्रधानमंत्री ने दिया खास उपहार

आनंद महिंद्रा ने इस फोटो को 5 अप्रैल शाम साढ़े पांच बचे शेयर किया था. 24 घंटे से भी कम समय में इसपर 20 हजार से अधिक लाइक्स है आ चुके हैं. 1800 बार इसे रिट्वीट किया जा चुका है. यूजर्स लगातार इसपर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजस ने लिखा, OMG…सर आप भी घर पर लूंगी पहनते हैं?

यह भी पढ़ें: PF सदस्यों के लिए खबर! EPFO ने जन्म तिथि में बदलाव के लिए जारी किया निर्देश

क्या दिया जवाब?
इस पर आनंद महिंद्रा ने जवाब दिया, हमेशा से ही मैं लूंगी पहनता हूं. ऊटी के उधागमंडलम में जब मैं स्कूल जाता था, तब से ही मैं लूंगी पहनता हूं. एक यूजर ने तो उनसे यहां तक कह दिया कि जब अगली बार आप पहने तो लूंगी डांस का एक वीडियो जरूर भेज दीजिएगा.

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम