TVS बहोत जल्द ही लॉन्च करेगा नई TVS Norton Bike 1200 सीसी पॉवरफुल इंजन के साथ टीवीएस के तरफ से एक बड़ा धमका हुआ है. दरअसल इस कंपनी ने ब्रिटेन की प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स बाइक ब्रांड नॉर्टन मोटरसाइकिल को खरीद लिया था कंपनी के तरफ से इन्वेस्टमेंट का सीधा सा मतलब ये था कि कंपनी इसके टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बहुत हद्द तक बढ़ाना चाहती है।
TVS Norton Bike
ऐसे में सवाल ये की इस बाइक को भारत में लाया जाने वाला है। ऑटो एक्सपो 2024 याद होगा तो उस वक़्त इस बाइक को पहली बार सब के सामने लाया गया था. उस वक़्त नॉर्टन की स्पोर्ट्स बाइक देखने को मिली है. बता दे आपको इस बाइक में 1200 सीसी का इंजन लगा हुआ मिलेगा।
यह भी पढ़े : Toyota ने लॉन्च अपना नया हुकुम का इक्का Toyota Glanza नए लुक से तहलका मचा रहीं हैं
TVS Norton Bike पार्टनरशिप
आपकी जानकारी के लिए बता दे टीवीएस और बीएमडब्ल्यू ने पार्टनरशिप किया है जिसे बहुत कम लोग जानते है. ऐसे में अभी हाल ही टीवीएस अपाचे 310 में भी आपको बीएमडब्ल्यू के 300 सीसी बाइक मॉडल पर ही बेस्ड थी। टीवीएस नॉर्टन स्पोर्ट्स बाइक भारत में लॉन्च होगी तो उस का मुकाबला बीएमडब्ल्यू से होगा. ये भी बड़ी वजह है जिसके कारण टीवीएस फिलहाल तो नॉर्टन बाइक को भारत में लॉन्च नहीं करने वाली है. अब आने वाले समय में हो सकता है की ये तीनो ही बड़ी कंपनी आपस में मिल जाए लेकिन कुछ कहा नहीं जा सकता है।
यह भी पढ़े : Motorola ने Motorola Frontier स्मार्टफोन को बाजार में उतारा Ultra Wide कैमरा क़्वालिटी के साथ
Comments are closed.