Breaking
13 Mar 2025, Thu

Trending: 3.8 लाख की सैलरी वाले कर्मचारी ने बॉस को दिया जवाब, 12 घंटे काम करने से किया इनकार; स्क्रीनशॉट वायरल

...

Trending:3.8 लाख की सैलरी वाले कर्मचारी ने बॉस को दिया जवाब, 12 घंटे काम करने से किया इनकार; स्क्रीनशॉट वायरल हुआ। 12 घंटे की शिफ्ट की मांग करने और कर्मचारियों को ब्रेक लेने के खिलाफ चेतावनी देते एक टॉक्सिक बॉस के वायरल हुए मैसेज ने सोशल मीडिया पर वर्क प्लेस पर शोषण और कर्मचारी अधिकारों को लेकर नई बहस छेड़ दी है। भड़के यूजर्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

’12 घंटे की शिफ्ट करो, वरना टीम बदल लो.’ सोशल डिस्कशन फोरम रेडिट पर एक टॉक्सिक बॉस द्वारा अपने कर्मचारियों को भेजा गए मैसेज का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है, जिसने भारत में वर्क प्लेस पर शोषण कर्मचारी अधिकारों को लेकर इंटरनेट पर नई बहस छेड़ दी है। बॉस की ये प्रतिक्रिया तब आई, जब 3.8 लाख सालाना कमाने वाले एक कर्मचारी ने 12 घंटे काम करने से इनकार कर दिया।

रेडिट यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा, मैंने 12 घंटे की शिफ्ट से मना किया तो बॉस ने टेलीग्राम ग्रुप पर ये मैसेज भेजा. मैनेजर ने हिंदी में मैसेज लिखा था, जिसमें काम के घंटे बढ़ाने की सख्त मांग दर्शाई गई थी. मैसेज के स्क्रीनशॉट के अनुसार, टीम के सभी मेंबर ध्यान दें। मुझे 25 तारीख तक नाइट सपोर्ट चाहिए. काम के दौरान कोई गैप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसी को कोई समस्या है, तो मुझे अभी बता दो. मैं सभी को सुनूंगा और उनका समाधान करूंगा।

मैसेज में बॉस ने यह भी जोर देकर लिखा है कि अगर किसी को बहुत अधिक प्रेशर महूसस हो रहा है, तो वो बत्रा सर से बात कर सकते हैं या फिर कोई दूसरी टीम में चले जाओ, पर मैं काम में किसी भी तरह की कमी को एंटरटेन नहीं करूंगा।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम