Transfer चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह विभाग ने दो पुलिस अधीक्षक को बुधवार को हटा दिया है। इसमें जबलपुर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी और भिंड एसपी मनीष खत्री को हटा कर पीएचक्यू पदस्थ किया गया है। इसी तरह खरगोन कलेक्टर शिवराज वर्मा तथा रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी का भी तबादला किया गया है।
बता दें नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने अपने क्षेत्र में ब्राह्मणों को थाना प्रभारी बनाने को लेकर चुनाव आयोग को शिकायत की थी। उन्होंने अपनी शिकायत में अटेर से भाजपा विधायक अरविंद भदौरिया के क्षेत्र में ठाकुर थाना प्रभारी बनाने का आरोप लगाया था। वहीं, जबलपुर एसपी को भी विपक्ष की शिकायत पर हटाने की चर्चा है।