
Train Schedule Ayodhya-Anand Vihar Vande Bharat Express: आज से शुरू हुई वंदे भारत, एक दिन में अयोध्या रामलला के दर्शन कर वापस आ जाएंगे घर, इतना किराया लगेगा। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. रेलवे ने आज से अयोध्या-दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है. अगर आप भी इस ट्रेन में सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले ट्रेन का किराया और रूट चेक कर लें
Ayodhya-Anand Vihar Vande Bharat Express: 22 जनवरी का दिन देशवासियों के लिए काफी खास है. भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग इस दिन अयोध्या पहुंचने के लिए काफी तैयारियां कर रहे हैं. रेलवे की तरफ से भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. इसके अलावा फ्लाइट की भी सुविधा यात्रियों के लिए शुरू की गई है. फिलहाल रेलवे ने आज से अयोध्या-दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है. अगर आप भी इस ट्रेन में सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले ट्रेन का किराया और रूट चेक कर लें.
इंडियन रेलवे के मुताबिक, इस ट्रेन का संचालन हफ्ते में 6 दिन किया जाएगा. यह ट्रेन बुधवार के दिन नहीं चलेगी. मेंटेनन्स की वजह से रेलवे ने बुधवार को इस ट्रेन को नहीं चलाने का फैसला लिया है.
कितना है इस ट्रेन का किराया?
आनंद विहार टर्मिनल से लेकर अयोध्या तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चेयरकार का किराया करीब 1625 रुपये है. इसके अलावा अगर एक्जीक्यूटिव चेयरकार किराए की बात की जाए तो वह 2965 रुपये है. वहीं, अगर आप इस ट्रेन के चेयरकार में कानपुर सेंट्रल से अयोध्या तक का सफर करते हैं तो उसके लिए आपको 835 रुपये खर्च करने होंगे.
Ayodhya Dham Anand Vihar Vande Bharat-
> यात्री ट्रेन नंबर 22425 और 22426 में सफर कर सकते हैं.
> आनंद विहार टर्मिनल से सुबह के 6 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी और दोपहर के 2 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी.
> दिल्ली से अयोध्या की दूरी तय करने में लगभग 8 घंटे 20 मिनट का समय लगेगा.
> इस ट्रेन का स्टॉपेज कानपुर सेंट्रल और लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर होगा.
> यह ट्रेन दोनों ही स्टॉपेज पर करीब 5-5 मिनट के लिए रुकेगी.
> इस ट्रेन का कानपुर सेंट्रल पहुंचने का समय 11 बजे है.
> इसके अलावा लखनऊ यह ट्रेन 12 बजकर 25 मिनट पर पहुंच जाएगी.
वापसी में ट्रेन का क्या रहेगा समय?
अगर वापसी की बात की जाए तो यह ट्रेन अयोध्या धाम स्टेशन से शाम को 3.20 बजे रवाना होगी और रात को 11.40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंच जाएगी. अगर आप रामलला के दर्शन करना चाहते हैं तो सिर्फ एक दिन में ही इस ट्रेन के जरिए जाकर वापस आ सकते हैं. वापसी में यह ट्रेन 5.15 बजे लखनऊ के चारबाग स्टेशन पहुंचेगी और 6.35 बदे कानपुर पहुंच जाएगी.