Train Hadsa In Damoh: दमोह में रेल हादसा, पार्सल ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतरीं; कटनी से रेस्क्यू ट्रेन रवाना
Train Hadsa In Damoh: दमोह में रेल हादसा, पार्सल ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतरीं; कटनी से रेस्क्यू ट्रेन रवाना

Train Hadsa In Damoh: दमोह में रेल हादसा, पार्सल ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतरीं; कटनी से रेस्क्यू ट्रेन रवाना। दमोह रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। मलैया मिल रेलवे फाटक के पास दोपहर करीब 3:00 बजे कटनी से बीना जा रही एक खाली पार्सल ट्रेन की तीन बोगियों के पहिए पटरी से उतर गए। ट्रेन खाली होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना की सूचना मिलते ही रेल विभाग के टेक्निकल प्रभारी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे। कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देश पर तहसीलदार मोहित जैन भी स्थिति का जायजा लेने रेलवे स्टेशन पहुंचे।
यात्री ट्रेन प्रभावित हुई
हादसे के कारण यात्री सुविधा प्रभावित हुई है। कटनी से आ रही गोंडवाना एक्सप्रेस और बीना मेमू ट्रेन को रोकना पड़ा। रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक क्लियर होने के बाद ही इन ट्रेनों को आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी।