Breaking
14 Mar 2025, Fri

Train Cancelled: जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस तीन-तीन ट्रिप रहेंगी निरस्त, जानिए 9 से 12 दिसम्बर तक उत्तर पश्चिम रेलवे की जानकारी

...

Train Cancelled: जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस तीन-तीन ट्रिप रहेंगी निरस्त, जानिए 9 से 12 दिसम्बर तक उत्तर पश्चिम रेलवे की जानकारी । उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खण्ड पर फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य व फुलेरा यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किये जाने के चलते पमरे से प्रारंभ/समाप्त होने वाली गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 09.12.2023 से 11.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 10.12.2023 से 12.12.2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से तीन-तीन ट्रिप निरस्त रहेगी।

यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

 

 
इसे भी पढ़ें-  ऑनलाइन ट्रेनिंग से बना आतंकी, ट्यूटर से ली ट्यूशन; बम और तमंचा बनाना सीखा, जानिए ई रिक्शा चलाने वाला अब्दुल कैसे बना आतंकी

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम