Breaking
14 Mar 2025, Fri

Train Cancelled: इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल सहित 5 ट्रेन निरस्त, इन रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा

...

Train Cancelled: इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल सहित 5 ट्रेन निरस्त, इन रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास कार्य हेतु पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मण्डल के गाडरवारा स्टेशन के पास बरांझ स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। कार्य के दौरान कुछ गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

निरस्त की जाने वाली रेलगाड़ियाँ

 

1) गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल दिनांक 02.12.2023 से 11.12.2023 तक निरस्त रहेगी।

2) गाड़ी संख्या 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस दिनांक 01.12.2023 से 11.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस दिनांक 02.12.2023 से 12.12.2023 तक निरस्त रहेगी।

3) गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 05.12.2023 से 11.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 06.12.2023 से 12.12.2023 तक निरस्त रहेगी।

4) गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 01.12.2023 से 10.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 02.12.2023 से 11.12.2023 तक निरस्त रहेगी।

5) गाड़ी संख्या 11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस दिनांक 02.12.2023 से 11.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस दिनांक 03.12.2023 से 12.12.2023 तक निरस्त रहेगी।

यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

 

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम