कटनी। भीषण ठंड के दौरान शहर में यातायात पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है और इस मानवीयता की सभी लोग सराहना कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी राहुल पांडे के द्धारा अपने हमराह स्टाफ के साथ शहर में घूम फिर कर कड़ाके की ठंड में गरीबों को कंबल का वितरण किया जा रहा है। यातायात प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि प्रत्येक गरीब को दो-दो कंबल दिए जा रहे हैं। जिसमें एक कंबल बिछाने के लिए और दूसरा कंबल ओढऩे के लिए दिया जा रहा है।