Breaking
13 Mar 2025, Thu

Trading Video: आठवीं बार चुनाव जीतकर विधायक बने कुंवर डा. विजय शाह ने किन्नरों के साथ कि‍या डांस, वीडि‍यो हो रहा वायरल

...

Trading Video: आठवीं बार चुनाव जीतकर विधायक बने कुंवर डा. विजय शाह ने किन्नरों के साथ कि‍या डांस, वीडि‍यो हो रहा वायरल । हरसूद विधानसभा से आठवीं बार चुनाव जीतकर विधायक बने कुंवर डा. विजय शाह का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे किन्नरों के बीच ढोलक बजाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने किन्नरों के साथ ठुमके भी लगाए।

दरअसल, सोमवार को विधायक शाह के खंडवा स्थित बंगले पर कुछ किन्नर उन्हें जीत की बधाई देने पहुंच गए। किन्नरों ने उन्हें माला पहनाकर जीत की बधाई दी। वे अपने साथ ढोलक भी लेकर आए थे। किन्नरों ने जब गीत गुनगुनाना शुरू किए तो विधायक शाह ने उनसे ढोलक ले ली और खुद बजाने लगे।

 

#MadhyaPradesh #MadhyaPradeshElection2023 #MPNews pic.twitter.com/qj8rABJfup

— Naidunia com (@NaiduniaC39384) December 4, 2023

 

इंटरनेट मीडिया पर सुर्खियों में है वीडियो
ढोलक पर कुछ देर थाप देने के बाद विधायक शाह ने किन्नरों के साथ ठुमके भी लगाए। इसके बाद विधायक शाह ने किन्नरों से आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान किसी ने मोबाइल पर वीडियो बना लिया जो इंटरनेट मीडिया पर सुर्खियों में है।

 

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम