Latestमध्यप्रदेश

ड्रग सप्लायर प्रीति जैन उर्फ सपना उर्फ काजल उर्फ प्रेरणा उर्फ आंटी से STF की पूछताछ

इंदौर। ड्रग सप्लायर प्रीति जैन उर्फ सपना उर्फ काजल उर्फ प्रेरणा उर्फ आंटी से स्पेशल टास्क फोर्स भी पूछताछ में जुट गई है। अंतरराष्ट्रीय तस्करों के नाम सामने आते ही आइबी और स्पेशल ब्रांच भी रिपोर्ट तैयार कर रही है। स्कीम-78 निवासी 47 वर्षीय आंटी से विजयनगर थाना में गोपनीय तरीके पूछताछ की जा रही है। आंटी से सिर्फ बड़े अफसरों को पूछताछ करने दी जाती है। थाना से गोपनीय बात लीक होने के डर से उसे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है।

उधर स्पेशल टास्क फोर्स की टीम भी पूछताछ करने पहुंची और आंटी से ठिकानों, संपर्कों और नंबरों की सूची बनाई। एसपी (पूर्वी) विजय खत्री के मुताबिक जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है। एसटीआइ सदस्य ही साक्ष्य एकत्र करने और धरपकड़ का काम कर रहे है।

एसपी के मुताबिक जांच के लिए गठित दल उन लोगों की जानकारी जुटा रहा है जो आंटी से प्रतिदिन नशे का सामान खरीदते थे। नशे के बगैर उनका जिना मुश्किल हो जाता था। ऐसे लोगों को चिन्हित कर परिवार से संपर्क किया जाएगा। उन्हें रिहेब सेंटर भेजा जाएगा। पुलिस उनका नाम और जानकारी भी गोपनीय रखेंगी। उधर नशे की सप्लाई में लिप्त जिम ट्रेनर, बाउंसर, पैडलर भी पुलिस के निशाने पर है।

शुक्रवार भी पुलिस ने श्रीनगर के अदनान और सदर बाजार के रईस की तलाश में छापे मारे। आंटी की गिरफ्तारी की भनक लगते ही दोनों आरोपित घरों से फरार हो गए। पुलिस ने देर रात दोनों के घर की सर्चिंग की और परिजनों से पूछताछ की। अदनान के बारे में जानकारी मिली कि वह रतलाम से अफीम और कोकिन खरीद कर पब व रेस्त्रां में सप्लाई करता था।

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम
Back to top button
<