Breaking
14 Mar 2025, Fri

Toyota Electric Car की बड़ी खबर, दावा-बैटरी होगी दस मिनट में चार्ज फिर 1000 किमी का सफर

...

Toyota Electric Car टोयोटा कंपनी ने दावा किया है कि वो जल्द ही इलेक्ट्रिक कारों के लिए ऐसी बैटरी बना पाएगी जिससे इलेक्ट्रिक कार 1000 से 1200 किलोमीटर से ज़्यादा दूरी का सफ़र तय कर पाएगी.

ऑक्सफ़र्ड यूनिवर्सिटी की ज़ीरो इंस्टिट्यूट में सस्टेनेबल एनर्जी इंजीनियरिंग विभाग के निदेशक पॉल शिएरिंग कहते हैं कि इलेक्ट्रिक कार या बैटरी पर चलने वाली कार उतनी नई बात नहीं है जितना आम लोग समझते हैं.

इतना ही नहीं बल्कि यह बैटरी केवल दस मिनट में रिचार्ज हो जाएगी. टोयोटा कंपनी के प्रमुख कोजी साटो ने टोक्यो में यह घोषणा करते हुए कहा कि यह इलेक्ट्रिक कार ही नहीं बल्कि वाहन उद्योग के लिए एक क्रांतिकारी आविष्कार है.

कोजी साटो ने कहा कि यह नई बैटरी कार निर्माण उद्योग को एक नए भविष्य की ओर ले जाएगी. तो इस हफ़्ते हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि क्या टोयोटा ने इलेक्ट्रिक कार बैटरी की समस्या को सुलझा लिया है?

 
इसे भी पढ़ें-  Mahila Diwas Regards: सलाम है नारी शक्ति को - वुमन डे कोट्स, शायरी और स्पेशल इफेक्ट से ऐसे करें सम्मानित

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम