Breaking
13 Mar 2025, Thu

Tourist Places Konya In Katni: पर्यटक स्थल कोनिया में निर्मित पहले होमस्टे का जिला पंचायत सीईओ ने किया शुभारंभ

Tourist Places Konya In Katni: पर्यटक स्थल कोनिया में निर्मित पहले होमस्टे का जिला पंचायत सीईओ ने किया शुभारंभ
...

कटनी Tourist Places Konya In Katni: पर्यटक स्थल कोनिया में निर्मित पहले होमस्टे का जिला पंचायत सीईओ ने किया शुभारंभ,मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल के सहयोग एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में पर्यटन सुविधाओं के विकास और विस्तार की कड़ी में विकासखंड विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत तिमुआ के कोनिया में पहला होम स्टे बनकर तैयार हो गया है। बुधवार को जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने विदेशी अतिथियों,स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में लाल रिबन काटकर पहले होमस्टे का शुभारंभ किया।

Tourist Places Konya In Katni: पर्यटक स्थल कोनिया में निर्मित पहले होमस्टे का जिला पंचायत सीईओ ने किया शुभारंभ

जिला पंचायत सीईओ ने इस कार्य हेतु सरपंच एवं क्रियान्वयन एजेंसी को बधाई देते हुए जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत द्वारा हर संभव सहयोग किए जाने हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पर्यटन परियोजना गतिविधियों के उत्कृष्ट संचालन हेतु देश की सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने विदेशी अतिथियों के आगमन के दौरान उनका वेलकम करने, खानपान, स्वच्छता, स्वाद और गुणवत्ता बनाए रखने हेतु प्रशिक्षण दिलाए जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी।

पर्यटन सुविधाओं का विकास और विस्तार के चलते पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य और छठा का उठा सकेंगे लुत्फ,देशी व्यंजनों का चखेंगे स्वाद

इस दौरान विशेष रूप से बेल्जियम के विदेशी सैलानी बेल्जियम के टूरिस्ट फिलिप फेर्क, मेरी किर्स्टन,लुजबेल ऐबियर,क्लेयर न्यूरे,गेर्बरिल बेल्लू, फ्रांससोसी न्युरे,गाईड भानू शर्मा, ट्रांसलेटर यथार्थ कुमार,होम स्टे की स्वामी विमला सुखलाल गोंड और मानव जीवन विकास समिति के सचिव निर्भय सिंह, सरपंच तीरथ पटेल, चंद्रपाल कुशवाहा, रामकिशोर चौधरी आदि की उपस्थिति रही।

इसे भी पढ़ें-  वैजयंती माला: बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार का निधन, एक्टिंग और डांस में छोड़ी अमिट छाप।

क्या है होमस्टे

जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने बताया कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल के सहयोग से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पर्यटकों की सुविधाओं में विस्तार एवं आकर्षित करने की दृष्टि से ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण सुरक्षा एवं प्राकृतिक सौंदर्य को दृष्टिगत रखते हुए होमस्टे का निर्माण हितग्राहियों की सहमति के अनुरूप पर्यटन विभाग से निर्धारित तकनीकी मानकों एवं डिजाइन के अनुसार टूरिज्म विभाग के एस्टीमेट के अनुरूप क्रियान्वयन एजेंसी मानव जीवन विकास समिति द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में पर्यटन की दृष्टि से होम स्टे द्वारा पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य एवं देशी भोजन और व्यंजन उपलब्ध होंगे। पर्यटन स्थलों की ओर पर्यटकों के आकर्षित होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और पर्यटक प्राकृतिक छठा और सादगी का लुत्फ उठा सकेंगे।

जिले के तीन गांव में 30 होम स्टे बनाए जाएंगे

मानव जीवन विकास समिति के सचिव निर्भय सिंह बताते हैं कि कटनी जिले के तीन गांव खितौली, कोनिया और जमुनिया में दस-दस होम स्टे का निर्माण मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कराया जा रहा है जिसमें मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग द्वारा प्रत्येक होम स्टे पर दो लाख रुपए का आर्थिक सहयोग किया जाता है। पर्यटन विभाग के तकनीकी अधिकारियों द्वारा एस्टीमेट तैयार कर मानव जीवन विकास समिति द्वारा होम स्टे निर्माण का क्रियान्वयन और निगरानी कर अंतिम रूप दिया जाता है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम