Automobile

Tata के पसीने छुड़ाने Kia ने Ev6 Blackbird लॉन्च की 530Km की रेंज के साथ में

Tata के पसीने छुड़ाने Kia ने Ev6 Blackbird लॉन्च की 530Km की रेंज के साथ में Kia अक्सर अपनी प्रत्येक कार की कैटिगरी को हमेशा अपडेट करती रहती हैं. Kia कम्पनी ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में kia Ev6 को लॉन्च किया जो बहुत ही लोकप्रिय साबित हो रही हैं। Kia motor भारत में अपने फोर व्हीलर सेगमेंट में कम पैसों में अच्छी ग्राफिक्स लुक वाली कारों की प्रोडक्शन करने में दमदार पकड़ बना रही हैं. यह पेट्रोल, इलैक्ट्रिक और अब सीएनजी में भी उपलब्ध हैं।

इसमें 77.4 Kwh का बैटरी है। रियर व्हील ड्राइव पर यह 229 बीएचपी का मैक्स पावर और 250 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता हैं. यह इलेक्ट्रिक गाड़ी चालीस मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती हैं. किया ने अपने पंद्रह डिलरशिप में 150 केडब्ल्यू डीसी का चार्ज लगवाया हैं।  इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में ही लगभग 530 km तक की सबसे ज्यादा माइलेज देगी।

यह भी पढ़े : Bajaj ने पावरफुल इंजन के साथ Bajaj NS 250 लॉन्च की किलर लुक से लोगो के उड़े होश

इसके फ्रंट के तरफ टाइगर नोस ग्रिल, एलईडी हेड लाईट और टेल लाईट, टर्न इंडीगेटर वही कार की अलॉय व्हील गाड़ी की लुकिंग को और बेहतर बना रही है. Kia EV6 आपको पांच कलर में देखने को मिलेगा। Kia कम्पनी ने इस कार को कम प्राइस मे अच्छी प्रीमियम और फ्यूचरस्टिक दिखने को मिलेगा. इसमें जितने भी मैटेरियल का उसे किया गया है वो सारे रिसाइकिल होने वाले पदार्थ से बने जो इसे इकोफ्रेंडली भी बनाता हैं।

यह भी पढ़े :  Camera Lovers के लिए बजट में मिल रहा Redmi का ये शानदार स्मार्टफोन, लाजवाब कैमरा से DSLR को याद दिला देंगा नानी

यह इलेक्ट्रिक कार दिखने में बहुत ही शार्प लुक के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च हो चुकी हैं. इस कर की अब तक 355 यूनिट की बुकिंग मिल चुकी हैं. कंपनी ने इसमें क्रास ओवर डिजाइन दिया हैं, इसके लुक में कम्पनी ने बहुत ही वर्क किया हैं।

यह भी पढ़े : Infinix ने लॉन्च Infinix Note 50 Pro 8000mAh की दमदार बैटरी और 200MP कैमरा क़्वालिटी के साथ

Back to top button