Breaking
15 Mar 2025, Sat

Nano को धूल चटाने Mahindra ने लॉन्च की छोटे साइज की कार Atom EV जो 200 किलोमीटर रेंज के साथ आ रही

...

Nano को धूल चटाने Mahindra ने लॉन्च की छोटे साइज की कार Atom EV जो 200 किलोमीटर रेंज के साथ आ रही Mahindra ने भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट में अपनी क्यूट लुक वाली छोटी गाड़ी Mahindra Atom EV को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है। इस कार लुक में बेहद ही क्यूट है और अपने छोटे साइज के कारण लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

Nano को धूल चटाने Mahindra ने लॉन्च की छोटे साइज की कार Atom EV जो 200 किलोमीटर रेंज के साथ आ रही

इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों के साथ भारतीय मार्केट में एंट्री करने में लगी हुई हैं। इस बीच कई चर्चित कंपनियों ने भी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां मार्केट में पेश करनी शुरू कर दी हैं।

Mahindra Atom EV बैटरी और रेंज

Mahindra Atom EV में 7 Kwh की बैटरी के बदौलत आपको 130 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है, तो वहीं 11 Kwh के प्रीमियम बैटरी पैक में 200 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाती है। वहीं इस कार की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसमें 7 Kwh की सुपर पावरफुल बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो इस कार को लंबी रेंज देता है। वहीं इसमें 11 Kwh के प्रीमियम बैटरी पैक का भी विकल्प देखने को मिल जाता है।

यह भी पढ़े : Maruti ने लॉन्च की नई SUV Maruti Suzuki Grand Vitara Y17 शक्तिशाली इंजन और 35 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज के साथ

इसे भी पढ़ें-  40KM माइलेज के साथ launch हुई लग्जरी फीचर्स वाली Mariti WagonR की शानदार कार

Mahindra Atom EV मात्र 3 लाख रुपये में

Mahindra Atom EV को मात्र 3 लाख रुपए शोरुम की कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है।

यह भी पढ़े : MP Weather अपडेट मौसम का बिगड़ा मिज़ाज कई इलाको में छाये घने बादल मौसम विभाग ने दी जानकारी जानिए

Mahindra Atom EV धांसू फीचर्स

Mahindra Atom EV एक से बढ़कर एक और धांसू फीचर्स से लैस है। इसमें आपको पावर स्टीयरिंग ,पावर एसी , वन टच सेल्फ स्टार्ट, एयरबैग, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, डिजिटल इंडिकेटर, फोग लाइट ,एलईडी लाइट लैंप, हैलोजन लाइट, टच स्क्रीन डिस्प्ले ,बैक डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

यह भी पढ़े : सोलर Rooftop योजना घर की छत पर फ़्री में सोलर पैनल लगवाए जल्दी आवेदन भर लो

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम